गोवा का लग्जरी होटल, 100 करोड़ और केजरीवाल पर ED के कैसे-कैसे आरोप।
नई दिल्ली।
शराब घोटाले में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ED के मुताबिक, गोवा चुनाव के दौरान केजरीवाल गोवा के एक लग्जरी होटल में रुके थे। घोटाले से मिले 100 करोड़ रुपये में कुछ पैसों का यहां उन्होंने इस्तेमाल किया। कस्टम पॉलिसी तय करने के लिए मंत्रियों का समूह बनाना सिर्फ एक दिखावा था। केजरीवाल ही सारे फैसले ले रहे थे। यहां तक कि उन्होंने पासवर्ड भी किसी से शेयर नहीं करने को कहा था। कोर्ट ने उनके खिलाफ 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी कर दिया है।