Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:12 AM
धार्मिक / Feb 12, 2025

मदरसा जामे उल उलूम व जामिया आयशा सिद्दीका पटकापुर में वार्षिक परीक्षा मुकम्मल।

9 अप्रैल तक वार्षिक अवकाश का ऐलान, छात्र-छात्राएं अपने घरों को रवाना।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

देश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक दीनी मदरसे जामे उल उलूम जामा मस्जिद, जामिया आयशा सिद्दीक़ा पटकापुर व शाहीन अकादमी मदरसा प्लस में वार्षिक परीक्षा के बाद वार्षिक अवकाश का ऐलान हो गया। मदरसे के मोहतमिम व मुतवल्ली मुहीउद्दीन खुसरू ताज ने घरों के लिये रवाना हो रहे छात्र-छात्राओं को नसीहत करते हुए कहा कि जिस तरह मदरसें में रह कर अपने शिक्षकों की निगरानी में नमाज़ों की पाबन्दी, कुरआन की तिलावत और शैक्षिक गतिविधियों सें व्यस्त रहें, अपने घरों पर भी जाकर इसी तरह सलीक़े और तहज़ीब का प्रदर्शन करते हुआ आला अख्लाक़ व किरदार पेश करें। अपने मां-बाप की खूब खिदमत करें। बच्चों से कहा कि यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतें, संरक्षकों, शिक्षकों और मां-बाप के सम्पर्क में रहने की हिदायत देते हुए कहा कि अपने गंतव्य पर पहुंच कर ज़िम्मेदारों को सूचित करें, किसी भी तरह की समस्या होने पर खुद कोई निर्णय लेने से पूर्व फौरन अपने बड़ों को सूचित करें। मदरसे में 9 अप्रैल तक छुट्टी रहेगी। 10 शव्वाल मुताबिक 9 अप्रैल दिन बुधवार से दोबारा शैक्षिक गतिविधियां शुरू हो जायेंगी। जिस तरह आप अपने घरों को जा रहे हैं, उसी तरह समय पर वापस अपने मदरसे में हाज़िर हो जायें।मदरसा जामे उल उलूम के नाज़िमे इम्तिहान मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि मदरसे में 1 फरवरी से शुरू होकर आज 12 फरवरी बरोज़ बुध को बेहद पारदर्शिता के साथ वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुई। इसके अलावा मुफ्ती अमीरुल्लाह क़ासमी ने भी बच्चों को नसीहतों से नवाज़ा।शाहीन अकादमी मदरसा प्लस के इंचार्ज मौलाना मुहम्मद आसिफ क़ासमी ने बताया कि मदरसा प्लस की कक्षा में अधिकांश बच्चे हाफिज़ हैं, जिन्हें रमज़ान में तरावीह सुनाने और सुनने की तैयारी करनी हैं। इसकों देखते हुए मदरसा प्लस के बच्चों को घर जाने की अनुमति दी गई है, इस दौरान उनकी आनलाइन क्लासेज़ रहेंगी। 5 अप्रैल से दोबारा आफलाइन क्लासेज़ शुरू हो जायेंगी।

घरों को रवाना हो रहे बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती हैं, इस वर्ष मदरसे से फारिग़ हुए उलेमा और मुफ्ती हज़रात एक दूसरे को गले लगाकर पूर्व में हुई गलतियों की माफी और मदरसे में गुज़ारे गये वक़्त को याद करके नम आंखों से रवाना हुए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap