Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:34 PM

वार्ड सदस्य के पति ने महिला मुखिया पर किया जानलेवा हमला।

गंभीर स्थिति में की गई एएनएमसीएच में भर्ती।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सरवां पंचायत की मुखिया रजिया देवी के आवास पर पहुंचकर वार्ड सदस्य पति ने जानलेवा हमला किया है।हमले में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिसे बेहोशी की हालत में स्थानीय पीएचसी बाराचट्टी में भर्ती किया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सहअस्पताल गया रेफर किया गया हैं। इस मामले में मुखिया पति संजय प्रसाद ने स्थानीय बाराचट्टी थाना में एक शिकायत भी दर्ज कराई है ।मुखिया पति ने बताया कि आज करीब 11 बजे वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य पति प्रदीप कुमार द्वारा अचानक मेरे आवास पर पहुंचकर मुखिया रजिया देवी के साथ गाली गलौज करने लगा तथा हाथ में लिए रिवाल्वर की बट से माथे पर प्रहार किया जिसमें वह आहत होकर गिर पड़ी।इस दौरान प्रदीप कुमार ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए ।उन्होंने बताया कि इस मामले में पंचायत के उपमुखिया पति अमन कुमार समेत अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। वे पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं ।इधर बाइक से आए आरोपित का बाइक को बाराचट्टी पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई कर रही है।

Karunakar Ram Tripathi
74

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap