एडीओ सहकारिता ने दरहटा समिति का किया निरीक्षण
संवादसूत्र चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
मिठौरा विकास खण्ड के दरहटा स्थित बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति का औचक निरीक्षण शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशीष कुमार सिंह ने किया और उर्वरक वितरण हेतु संबंधित सचिव व उपस्थित किसानों को आवश्यक निर्देश देते हुए सचिव द्वारा वितरित किए जा रहे उपस्थित किसानों में उर्वरक वितरण की सराहना किया।
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशीष कुमार सिंह ने समिति के सचिव मधुसूदन पटेल को केंद्र पर उपलब्ध डीएपी व यूरिया उर्वरक के वितरण हेतु निर्धारित मूल्य पर वितरित करने एवं किसानों से आवश्यक आधार व खतौनी तथा पासबुक देखकर उन्हें उर्वरक देने के लिए निर्देशित किया।साथ ही उपस्थित किसानों से कतारबद्ध होकर उर्वरक लेने के लिए अपील भी किया। सिंह ने कहा कि समिति से जुड़े एक एक किसान को उर्वरक समय से उपलब्ध कराने के लिए सरकार व प्रशासन संकल्पित है। इस क्रम में एडीओ सहकारिता ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी कि अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचा जा रहा है लेकिन जब जांच किया गया तो आरोप निराधार पाया गया ।इस अवसर पर सुधाकर पटेल,राम कुंडल यादव,नीरज प्रजापति,सागर दूबे,देवेंद्र,मोलई आदि दर्जनों क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे ।