युवक ने नाबालिग लड़की से यौन शोषण कर हुआ था फरार,पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।
युवक ने नाबालिग लड़की से योन शोषण कर हुआ था फरार,पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय रक्सौल के एक युवक सोनूअली,उम्र 30 वर्ष ने एक शिकारपुर की दलित लड़की को प्रेम के जाल में फंसा कर उसके साथ यौन शोषण किया,उसके बाद उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा,जब वह लड़की गर्भवती हो गई तो उसको छोड़ कर फरार हो गया,पुलिस ने आरोपी सोनूअली,उसके बड़े भाई इसराफिलअली,बहनोई,सईद मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमे युवक,उसका बड़ा भाई और उसके बहनोई तथा अन्य 10 आदमी को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक सोनू अली,इसके बड़े भाई,इसराफील अली,उसके बहनोई सईद मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।