दरवाजे पर खेल रही 3 साल की बच्ची को बाइक सवार ने मारी ठोकर,हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में,एक सड़क दुर्घटना में दरवाजे पर खेल रही एक तीन वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे वह घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।मौका का फायदा उठाकर बाइक सवार फरार हो गया।दुर्घटना की आवाज सुनकर परिजनआसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, उन्होंने घायल बच्ची की अनुमंडलीअस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर एसपीअग्रवाल ने जांच के बाद बच्ची को मृत् घोषित कर दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मृत बच्ची शादी समारोह में शामिल होने आई थी,मृत बच्ची की पहचान,रामनगर निवासी,मुरारी प्रसाद के तीन वर्षीय बेटी,गिट्टू कुमारी के रूप में हुई है,वह वार्ड नंबर 3 की निवासी,रवि गुप्ता के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिएआई थी,यह घटना सुबह के समय हुई,जब बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी।दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया वार्ड नंबर 3 के पार्षद,राहुल मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया, स्थानीय लोगऔर स्वजन आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाइक ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद स्वजन बच्ची के शव को अस्पताल से घर ले गए,उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं करने का निर्णय लिया है।