अली बहादुर शाह यूथ कमेटी व गौसे आजम फाउंडेशन द्वारा लंगरे हुसैनी बांटा गया।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अली बहादुर शाह यूथ कमेटी व गौसे आजम फाउंडेशन द्वारा लगातार छठवीं मुहर्रम को बक्शीपुर, रहमतनगर, रेलवे स्टेशन, नार्मल के पास लंगरे हुसैनी बांटा गया। लंगर बांटने में समीर अली, अली गजनफर शाह, मो. जैद कादरी, अमान अहमद, एहसन खान, मो. शारिक, मो. जैद, आसिफ, मो. अरीब, मो. फैज, आरिफ, शहजादे, अली अशहर, सैफ आलम, मो. अनस, शीबू अली, सरफराज, आसिफ अली, अहमद, रियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहें।