आम तोड़ने को लेकर उठे विवाद में किशोर की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक बगीचे में रखवाली कर रहे एक युवक ने आम तोड़ने को विवाद को लेकर मारपीट कर एक 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी l घटना सिसवा सरिया वार्ड नंबर11 निवासी, रामेश्वर प्रसाद की बेटा,आनंद कुमार ने आम तोड़ते हुए एक किशोर को पकड़ लिया,उसके बादआनंद ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आया और सहाबुद्दीन नामक15 वर्षीय किशोर को गर्दन पड़कर जमीन पर पटक दिया,इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी पीट पीट करअधमरा कर दिया,मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर गए,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी दयनीय स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया,पटना ले जाने के क्रम में उसका बीच रास्ते में ही मृत्यु हो गई l घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है l थानाअध्यक्ष,मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान बैरिया के सिसवा सरिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी लाल मोहम्मद गद्दी के 15 साल के बेटे,शहाबुद्दीन के रूप में की गई है,परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,फिलहालआरोपी के घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं l