Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:52 PM
धार्मिक / Jul 18, 2023

47 वां सालाना 10 दिवसीय प्रोग्राम गुरुवार से शुरू।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

सूबे की प्रमुख दीनी व सामाजिक संस्था मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन के ज़ेरे एहतिमाम मुसलसल 47 साल से होने वाला दस दिवसीय प्रोग्राम पैगामे शहीदे आज़म इस साल भी अपनी शानो शौकत के साथ पीरो वाली मस्जिद के मैदान बरकाती ग्राउंड में आयोजित किया गया है। 

यह प्रोग्राम खानकाह मारहरा शरीफ के सज्जादा नशीन हुज़ूर अमीन ए मिल्लत और उनके छोटे भाई हुज़ूर रफीक ए मिल्लत की सरपरस्ती में होता है, प्रोग्राम 20 जुलाई गुरुवार से शुरू होगा और 29 जुलाई को आखरी मख्सूस महफिल यौम ए आशूरा आयोजित की जाएगी। 

प्रोग्राम के तैयारी को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अल्हाज मुहम्मद शारिक बेग बरकाती के बज़रिया स्थित निवास पर हुई जिसका संचालन अल्हाज अब्दुल साहब ने किया। बैठक में प्रोग्राम की तैयारियों और आने वाले मेहमानों के इस्तकबाल व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से आसिफ बेग, मकसूद अहमद, वासिक बेग, अब्दुल रज़्ज़ाक, मसरूर बेग, रईस अहमद, अशरफ बेग, ज़मीर खान, वामिक बेग, रूमान खान, ज़िया बेग, दानिश बेग आदि मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap