समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर का पीडीए मिशन युवा टीम की पंचायत युवा चला परिवारों के द्वार
डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों से हटकर श्रमिकों के साथ अन्याय हो रहा
425 मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिया जाए:हाजी फजल महमूद
हफीज़ अहमद खान
कानपुर, उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए की युवा टीम द्वारा आज वार्ड 25 नवीन नगर काकादेव थारु बस्ती में 3:00 बजे पीडीए पंचायत लगाकर परिवारों के द्वार पहुंचकर डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को लेकर पर्चा वितरण किया तथा पंचायत को सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पीडीए के साथ अन्याय कर रही है क्योंकि कानपुर नगर की 425 मलिन बस्तियां घोषित तथा कुछ अघोषित है जिसमें व्यापक गंदगी के कारण पीने का पानी शुद्ध नहीं मिल रहा है जिसके कारण टीवी पेट हृदय रोग की बीमारियां बढ़ रही है लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा की मलिन बस्तियों के निवासियों को स्वास्थ्य बीमा तथा आकस्मिक दुर्घटना बीमा तथा आर्थिक सहयोग बिना ब्याज के लोन आदि सुविधा भी दी जाए जिससे शिक्षा तथा रोजगार की भागीदारी बनी रहे!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि पीडीए का आज तीसरा दिन है पीडीए की युवा टीम समस्याओं का आकंलन तथा पीडीए पर्चा लगातार पीडीए टीम तथा फ्रंटल टीम द्वारा वितरण जारी रहेगा।।अंत मे कुभं त्रासदी मे मृतको को श्रध्दांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। ।
पी.डी.ए पंचायत कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,आनंद शुक्ला,शेषनाथ यादव, दिनेश विश्वकर्मा,जान मोहम्मद, कौशल्या देवी, नैना सोनकर,जया कांती,रोशन तारा,अनिता देवी,साधना सोनकर रानी दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।