Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:27 AM

जिले के हिट एंड रन के 70 लंबित मामले के निपटारा हेतु अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिले में हिट एंड रन के 70 मामले लंबित है,जिसके कारण परिवहन विभाग से मिलने वाला मुआवजा के भुगतान में काफी देरी हो रही है। समीक्षा के क्रम में,मुख्य सचिव ने इस मामले में तेजी लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है।पत्र केआलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी,अरुण प्रकाश ने जिले में थाना के सभी मोबाइल इंस्पेक्टर को थानावार काम सोपा है,ताकि मामला जल्द से जल्द निपटारा हो सके। संबंधित थाना क्षेत्र से प्राप्त हिट एंड मामले को संबंधित मोबाइल इंस्पेक्टर निपटारा करेंगे। इसके लिए गुंजेश गुंजन को बगहा थाना, धनहा,, लोकरिया पटखौली,रामनगर नदी थाना, मुफस्सिल,मनवापुल,काली बाग,जोगापट्टी, भी तहां थाना सोपा गया है,वही मोबाइल इंस्पेक्टर,सत्येंद्र कुमार रजक को भैरोगंज, बाल्मीकि नगर सेमरा,चौतरवा,श्रीनगर सिरसिया,मझौलिया,कुमार बाग, जगदीशपुर, नौरंगिया थाना दिया गया है,जबकि मोबाइल इंस्पेक्टर,जयमाला कुमारी को पुरुषोत्तमपुर, मैनाटांड़,इनारवा,लोरिया, साठी, चनपटिया, बैरिया टकरहा,मानपुरआदि सोपा गया है।

Karunakar Ram Tripathi
97

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap