नवागंतुक थाना प्रभारी पनकी ने पंचमुखी हनुमान मंदिर का मत्था टेक दर्शन कर सभाला पद भार।
कानपुर महानगर में हुए प्रभारी निरीक्षको के स्थानांतरण में चकेरी में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने पनकी हनुमान मंदिर दर्शन कर थाने का संभाला चार्ज।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए थाना प्रभारियों की अदला-बदली की थी पनकी में प्रभारी निरीक्षक रहे विक्रम सिंह का घाटमपुर में व चकेरी में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह का थाना पनकी में तबादला हुआ था देर से ही सही प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर थाने का कार्यभार संभाल लिया है
पदभार के बाद उन्होंने थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों से औपचारिक जान पहचान की थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर विशेष व महत्वपूर्ण समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए थाने में पद स्थापित पुलिस बल और चौकी प्रभारिओं को विभिन्न दिशा निर्देश देकर अपराध एवं महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया साथ ही क्षेत्र में पुलिस पिकेट पॉइंट पर हमेशा तत्पर रहकर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा संवाददाता महेंद्र सिंह के पूछने पर बताया कि क्षेत्र में कानून का राज कायम करना ही पहली प्राथमिकता होगी जिसमें अपराधियों को जेल तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण एवं महिला अपराधों पर अंकुश लगा कर उनकी सुरक्षा प्रदान की जाएगी मनचलों व अराजक तत्वों पर सघन अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर विशेष ध्यान दिया जाएगा।