Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:48 AM

अपराध की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

साठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परअपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को नवमी चौक से हथियार,मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है।इसमें उनके पास से दो देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,दो मैगजीन, एक सिल्वर रंग का चाकू, दो मोबाइल फोन बरामद किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के नेतृत्व, एसडीपीओ, जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया,उन्होंने संवाददाता को बताया कि नवमी चौक स्थित पान के दुकान के पीछे झोपड़ी में एक व्यक्ति काले रंग का शर्ट पहनकर सिगरेट पीते हुए बैठा है।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष,साठी,राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर काले रंग का टीशर्ट पहने हुए सिगरेट पीते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।पुलिस के पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह साठी थाना क्षेत्र के बाबूटोला निवासी,हिमांशु कुमार सिंह से खरीदी है।तलाशी में हिमांशु के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,एक सिल्वर रंग का डा डाइगर चाकू, एक सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ है। हिमांशु ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसमें यह हथियार आयुष पांडे से खरीदा था, इसके बाद साठी पुलिस ने आयुष पांडे के घर पर छापा मारी कर गिरफ्तार कर लिया। आयुष की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल मैगजीन,दो लोडेड कारतूस, 12 बोर के दो कारतूस,6 खोखोके,एक रेडमी मोबाइल पकड़ा गया। आयुष के निशानदेही पर,पुलिस ने रानू सिंह के घर से भी एक लोडेड देशी पिस्टल,मैंग़जिन साहित् बरामद की। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि इस संबंध में साठी थाने में कांड दर्ज करआगे की कार्रवाई की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई में कुल दो देसी कट्टा,तीन जिंदा कार्टूस,दो मैगजीन,6 खोखे एक सिल्वर रंग का डाइगर चाकू,दो एंड्राइड मोबाइल जप्त किए गए हैं।

Karunakar Ram Tripathi
20

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap