Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:20 AM
अपराध / Feb 05, 2023

इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक विडियो वायरल करने वाले शरारती युवकों पर NSA लगाया जाए - आफताब अहमद

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मस्जिद गुलशन ए क़ादरिया के पेश इमाम हाफिज शाकिर अली के नेतृत्व में मस्जिद से एक जुलूस निकला जिला अधिकारी से मिलकर इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक विडिओ वायरल करने वाले शरारती युवकों पर NSA लगाने की माँग की गयी l इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें मस्जिद क़ादरिया गुलशन के इमाम साहब ने कहा कि कुछ दिन पहले शाहपुर के कुछ लड़कों ने एक सोंची समझी साज़िश के तहत इस्लाम धर्म से सम्बन्धित एक आपत्तिजनक विडिओ/आडियो वायरल की गयी थी जो नाक़ाबिले बर्दाश्त थी l जिसकी वजह से दिन भर मुस्लिम समुदाय व अमन पसन्द लोंगों में एक दहशत का माहौल क़ायम रहा l इस आपत्तिजनक विडियो को वायरल करके इन लड़कों का मक़सद यहाँ के अमन चैन के ख़लल डालना था l केवल इस्लाम ही नहीं बल्कि हर अमन,चैन,सुकून पसंद लोंगों ने इस आपत्तिजनक वीडियो का की ख़िलाफ़त की l पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले का अल्पीकरण कर छोटी-छोटी धाराओं में चालान किया गया है इस कार्यक्रम में मौजूद आफ़ताब अहमद ने कहा कि इस अमन,चैन,सुकून बिगाड़ने की साज़िश के तहत तैयार की गयी विडिओ को बनाने वाले लड़कों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून के तहत NSA के तहत कार्यवाही की जाए l

 इस कार्यक्रम में आफताब अहमद मुहम्मद हसन, शाहिद अली, सैयद इरफान अली, जफर आलम, अब्दुल मुजीब बरकाती, अब्दुल वाहिद, अब्दुल हफीज, शाहिद अली, बिलाल आलम, मोहम्मद अनस, इम्तियाज अहमद, निसार अहमद, शहजान, अब्दुल अजीज, महताब अहमद, कमालुद्दीन अंसारी, गुड्डू भाई, सानू अली, मोहम्मद रेहान, आसिफ अली, अफसर अंसारी, अंजुम अंसारी,आदि लोग उपस्थित रहे !

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap