Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:32 AM

महिला डॉक्टर के बलात्कार मामले में इंसाफ दिलाने हेतु डाक्टरों का संगठन सड़क पर उतरा, ओपीडी सेवा बंद।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार उपरांत मृत्यु की घटना को देखकर जिला के डॉक्टर के संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया,साथ ही ओपीडी सेवा बंद हुआ हो गया,सभी डॉटर सड़क पर उतरे।

NIMA/IAMA द्वारा संयुक्त रुप से NIMA के बेतिया जिलाअध्यक्ष,डॉ मोशहनवाज हुसैन के नेतृत्व में सड़क पर उतरे,साथ ही पीड़िता,डॉ मौमिता देवनाथ को न्याय देने की मांग की,इसअवसर पर जिला के डाक्टरों ने सुरक्षा मुहैया करवाने का भी मांग किये।जिला के डाक्टरों ने आज बुलाए गए बंद का समर्थन करते हुए सभी सरकारी,गैर सरकारी डॉक्टरों ने अपनेअपने क्लीनिक बंद रखे, इसआंदोलन में,डॉ मो इकराम, डॉअनिल कुमार, डॉक्टर शाहनवाज हुसैन,डॉ मुजिबुर रहमान,डॉ वाहिद एकबाल,डॉ सुमित कुमार,डॉ राजीव रंजन,डॉ समीउल्लाह डॉ, अमीर आलम, डॉ साज़िद हुसैन, डॉ राजेश, डॉअमीर हसन,डॉ डीपी सिंह,डॉ मिनहाज कलीम,डॉ जावेद,डॉ जमील अख्तर, डॉ आलम,डॉ राकेश रौशन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap