Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:40 PM

स्मार्ट प्रीपेड मीटर यह है फायदेमंद, बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की देता है आजादी, जानें कैसे मिलेगा लाभ।

विनोद विरोधी

गया, बिहार।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहद ही फायदेमंद है। यह देखने में भले ही पुराने मीटर की तरह लगता हो, लेकिन इसकी तकनीकी विशेषता आपको बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की आजादी को देता है। बिहार सरकार ने घर-घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय आपके हितों को ध्यान में रखकर ही लिया है। क्योंकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें ज्यादा और गलत बिजली बिल के ही आते थे। इसी के निवारण हेतु राज्य सराकर द्वारा निर्णय लिया गया कि क्यों न स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगावाया जाए, ताकि मीटर रीडिंग में होने वाली मानवीय भूल से बिजली उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाए।

स्मार्ट मीटर की खासियत:

राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिल्कुल निःशुल्क लगाया जा रहा है। बैलेंस शून्य अथवा नेगेटिव होने पर उपभोक्ता को एसएमएस के माध्यम से रिचार्ज करने हेतु जानकारी दी जाती है। उपभोक्ताओं द्वारा रिचार्ज नहीं करने पर, वे दो दिनों तक बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं करने पर तीसरे दिन केवल कार्य दिवस को सुबह के 10 बजे से दिन के 1 बजे के बीच ही बिजली स्वतः कट जाती है। रिचार्ज होने के बाद बिजली स्वतः चालू हो जाती है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टी एवं रविवार के दिन बिजली नहीं काटी जाती है। रात में भी कंपनी द्वारा बिजली नहीं काटी जाती है। आप अपने बिजली खपत की तुलना कर बिजली और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं नॉर्मल मीटर का टैरिफ एक समान व प्रीपेड उपभोक्ता को ऑनलाइन रिचार्ज करने पर 3% की अतिरिक छूट मिलता हैं.

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap