कश्मीर से लौट रहे मजदूर की सप्तक्रांति ट्रेन से गिरकर मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चनपटिया,नकटियागंज,बेतिया रेलखंड के चटपटिया रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई,मृत युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकट गांव निवासी,वार्ड संख्या 10 निवासी,रफीक अंसारी के पुत्र,दाऊदूअंसारी, उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है,हालांकि चटपटिया में सप्त क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन नहीं रुकती है,संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्पीड कम होने पर वह उतरने का प्रयास किया होगा,ऐसे में प्लेटफार्म संख्या दो पर गिरकर ट्रेन से कट गया, पुलिस इसको जांच कर रही है।जीआरपी थानअध्यक्ष, राजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।उसके पॉकेट से खून लगा एक टिकट भी मिला है,उसकी जांच की जा रही है, मृतक के छोटे भाई,मोहम्मद सोहेल अंसारी ने संवाददाता को बताया कि उसका भाई कश्मीर कमाने के लिए गए थे, कश्मीर में वह बढ़ई का काम करता था,अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी,वह 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से घर आ रहा था, इसी दौरान चनपटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गिरकर उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजन को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन के परिवार में कोहराम मचा हुआ है,मृत् दादूद अंसारी चार भाई,तीन बहन था।