बच्चों के विवाद में चाचा को पीट-पीटकर की गई हत्या
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा पंचायत के लोहार टोली गांव में में बच्चों के लड़ाई झगड़ा के विवाद को लेकर एक परिवार वालों ने अपने ही चाचा 50 वर्षीय हजारी साह को पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि परिवार के ही इस हत्या की घटना में शामिल थे,जिसमें,सुगन साह, हरिलाल साह,भूलन शाह, बैद्यनाथ शाह,मुन्ना साह, राजन शाह,वीरू शाह,हरेंद्र शाह,नैना देवी इत्यादि ने घात लगाकर हजारी शाह पर हमला किया,इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मित्र की पत्नी हीरोइन देवी और उसके भाई सिकंदर शाह ने संवाददाता को बताया कि रात के समय हजारी शाह शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे,तभी यह सभी आरोपी घात लगाकर बैठे थे,मौका पाकर सभीआरोपी ने मिलजुल कर,लाठी डंडा,रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जख्मी होने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर परिवारजन दौड़कर घटनास्थल परआए तब तक सभीआरोपीय फरार हो गए थे।परिजनों ने उनके इलाज के लिएअस्पताल ले जा रहे थे,इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने संवाददाता को बताया किअपराधियों ने उनके बेटे आयुष जो बचाने के लिए गए थे,उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।
परिजनों संवाददाता को बताया कि बच्चों के खेलने की विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था,उस समय भी मारपीट हुई थी,हजारी साह को इन लोगों ने बुरी तरह से पीटा था, जिससे वह बीमार पड़ गए थे उनका इलाज गोरखपुर में भी चल रहा था,अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ भी नहीं हुए थे कि पुनः इनअपराधियों ने उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने संवाददाता को बताया कि पूर्व की लड़ाई झगड़े की शिकायत थाना पर जाकर पुलिस से की गई थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिसके कारण पुनःयह घटना घटी,इसमें पुलिस पूरी तरह से दोषी है।