आर.टी.आई. एवं एस.टी.आई. पर किशोर, किशोरिया हुई जागरूक
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर खुर्द में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा आउटरीच प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को मासिक थीम के अनुसार एचआईवी एड्स आरटीआई और यस टी आई विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और साथ ही साथ प्रजनन अंगों की साफ सफाई न करने से संक्रमण फैल जाता है। जिसको आरटीआई कहते हैं और यही आरटीआई शादी के बाद यस टी आई में बदल जाता है जिसके परिणाम स्वरुप होने वाले बच्चे पर भी प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को आयरन की गोली तथा सैनिटरी नैपकिंस का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक और ए एन यम कंचन तिवारी सहित समस्त आशाएं एवं किशोर किशोरिया उपस्थित रहे।