Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:40 PM

जुलूस-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

- कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

-देश-प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली की मांगी दुआ

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर, राजस्थान।

सेंट्रल मिलाद बोर्ड, वाहिद मेमोरियल वेलफेयर एण्ड रिलीफ सोसायटी व सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से पहाड़गंज स्थित हीरा इंगलिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मिलादुन्नबी के मौके पर राजधानी में निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलग स्थानों से उलेमा, इस्लामी स्कॉलर, वरिष्ठजनों सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं रामगंज पुलिस थाना से एसएचओ उदय सिंह यादव भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने जुलूस-ए-मिलादुन्नबी के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही देश-प्रदेश व शहर जयपुर में शांति, खुशहाली एवं विकास के लिए दुआएं की।

  मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब की सरपरस्ती में आयोजित इस बैठक में आले रसूल अल्हाज मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी साहब निगरां सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर ने कुरआन-ए-पाक की रोशनी में कैसे मिलाद मनाएं और पैगम्बर साहब का जिक्र करें इसका पैगाम दिया। इसी के साथ जुलूस-ए-मिलादुन्नबी के संदर्भ में रूट की गाइडलाइन बताते हुए पूरी तरह व्यवस्था बनाए रखने का सभी से आग्रह किया।

            बैठक में ये रहे मौजूद  

  बैठक में मौलाना कारी मोईनुद्दीन, मौलाना इरफान बरकाती, मुफ्ती इरफान मुफ्ती खैरुद्दीन के अलावा शहर के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी हसीन अहमद, हाजी नायाब खान, ओवैस खान, सैय्यद महबूब अली, मुन्ना भाई मंसूरी, अजीजुर्रहमान मनिहार, अब्दुल हमीद जोया, डिप्टी मेयर असलम फारूकी, पप्पू कुरैशी, यूनुस चौपदार, सगीर अहमद कुरैशी लल्लू भैया, बरकत भाई, सोहेल भाई, हाजी अब्दुल हमीद बरकाती सहित बड़ी संख्या में विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे। वहीं बैठक में देश व प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की गई।

       7 व 11 सितंबर को होंगे बड़े आयोजन

   बैठक के दौरान आले रसूल अल्हाज मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी सा. ने बताया कि 7 सितंबर को रात 9 बजे बड़ी चौपड़ पर आॅल इंडिया नातिया मुशायरा होगा। इसके बाद 11 सितंबर को रामगंज में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा जश्न होगा। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap