3 दिन से गायब युवक का हत्या कर शव को फेंका।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के मैनाटांढ थाना क्षेत्र के लंगडी बाष्ठा गांव में 3 दिन से गायब एक युवक की हत्या कर शव को मंदिर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृत युवक की पहचान शेख अलीआमद के 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद कैस के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा संवाददाता को जानकारी मिली है कि मोहम्मद कैस अपने घर से हाफ पैंट पहने हुए छाता लेकर बारिश में शाम 4:00 बजे निकला था, मगर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसको ढूंढना शुरू कर दिया,एक दिन के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को गायब होने की सूचना दी। हरिजन की सूचना के आधार पर रानू मियां के 14 बेस पुत्र सज्जाद मियां को हिलसत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों को सूचना मिली के उसका शो डेली बकर मंदिर के पीछे एक सता के पास पत्तल व घर पटवार से ढका हुआ मिला है जिसकी पहचान मोहम्मद कैस के रूप में हुई है,पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।