परिवार के साथ दंबगो द्वारा मारपीट व गाली गलौज किये जाने के विरोध में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारी संख्या में पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित हुई महिलाएं पुलिस आयुक्त को सोपा ज्ञापन बताया कि गीता निषाद पत्नी कमलेश निषाद निवासी ईश्वरीगंज थाना बिदूर कानपुर नगर की शान्ति प्रिय व न्याय पंसद गृहणी महिला है। प्रार्थिनी के देवर संतोष निषाद गांव के ही प्रचार है। 9 बजे सुबह शिवशंकर निषाद, शिव बालक, नीरज पुत्रगणा स्व० नत्थू, गोविन्द पुत्र दुल्लर, अजीत उर्फ अत्तू पुत्र लक्ष्मी नरायन निषाद आदि लोग एक राय होकर प्रार्थिनी के घर में लाठी डन्डो लेकर घुस आये और गाली गलौज करने लगे। प्रार्थिनी द्वारा विरोध किया गया तो उक्त नामांकित लोग प्रार्थिनी के साथ बत्तमीजी व मारपीट करने लगे। अपने को पिटता हुआ देखकर प्रार्थिनी ने शोर मचाया तो प्रार्थिनी ननद निशा बचाने को दौडी तो उक्त लोगो ने निशा को जमीन पर पटक दिया और उसका मुंह दवा लिया। उसके साथ बत्तमीजी की। इतना ही नही प्रार्थिनी की ननद एंव बुजुर्ग सास के साथ उक्त नांमाकित लोगो ने लात घूसो से बेरहमी से पिटाई की शोर सुनकर प्रार्थिनी के परिवार के अन्य लोग भी आ गये। उक्त नामांकित लोग गाली गलौज करते हुये धमकी देकर गये कि यदि कही शिकायत की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। संतोष व आरोपी ग्राम प्रधान का चुनाव एक साथ लड़े थे जिनमे प्रार्थिनी के देवर विजयी हुये थे एंव शिव बालक की हार हुयी थी इसी रंजिश को मानते हुये आये दिन शिव बालक द्वारा प्रार्थिनी के देवर को ग्राम के विकास में अवरोध उत्पन्न किया जाता रहा। लेकिन प्रार्थिनी के देवर द्वारा उसे दरकिनार कर अपने ग्राम के विकास कार्यों मे गंभीरता से लगा रहा। इतना ही नही प्रार्थिनी के देवर व पति के साथ पूर्व मे भी उक्त नामाकित लोग बत्तमीजी व गाली गलौज कर चुके! ज्ञापन के दौरान धनीराम बौद्ध, रेखा मालती फूल कुमारी रामदुलारी सावित्री आकांक्षा , माया शांति देवी तारा देवी राधा रीता उर्मिला गीता निषाद रामदेवी पिंकी कमला देवी रोहित विशाल अनिल नीरज शनि इत्यादि लोग मौजूद रहे!