अधिवक्ता समाज में कानून के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं - डाॅ. अभिषेक पाण्डेय
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पंडित भृगुनाथ चतुर्वेदी कालेज आफ लां बड़हलगंज गोरखपुर में महाविद्यालय में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अभिषेक पाण्डेय ने की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन पर आज के दिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। समाज में अधिवक्ता कानून के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं। समाज में न्याय की समरसता क़ायम रहे, इसके लिए अधिवक्ता वर्ग सदैव तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। कालेज के मुख्य नियन्ता चन्द्र भूषण तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी होता है।वह न्याय के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं अन्याय के प्रति एक सजग प्रहरी के रूप में अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करता है। असिस्टेंट प्रोफेसर फकरुद्दीन ने कहा कि विधि के शासन को बनाए रखने में अधिवक्ताओं का योगदान समाज में सराहनीय रहा है। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि अन्याय के प्रतिकार के रूप में और न्याय की स्थापना में अधिवक्ता समुदाय की महती भूमिका होती है। अवनीश उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्र के रक्षक और संविधान के पालक के रूप में अधिवक्ता वर्ग सदैव सम्मान जनक रूप में रहा है। कार्यक्रम में सूर्यांश कौशिक, दीपेश, आनन्द, सोनाली,सोनी, अंशिका, विकास शर्मा आदि ने भाग लिया।