Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:53 AM

आलू किसानों का प्रदर्शन को लेकर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने दे दिया बड़ा बयान।

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

लखनऊ उद्यान विभाग की आलू किसानों का प्रदर्शन को लेकर नगर के निजी मैरिज हाल मैं भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कोल्ड स्टोर मालिक मनमाने तरीके से किराया बढ़ा देते हैं पिछले दिनों उत्तर प्रदेश आलू ऐसोसिशीयन द्वारा 20 प्रति कुंतल सामान्य आलू पर व सफेद आलू पर 40 प्रति कुंतल आलू किराया बढ़ाने को लेकर आगरा में किया?जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश का आलू किसान बड़ी दरों का विरोध कर रहा है एक प्रदेश एक किराया सरकार अगर नहीं स्वीकार करेगी तो आलू किसान जिनकी संख्या लगभग 80 लाख किसान विरोध मे है उत्तर प्रदेश आलू ऐसोशियन द्वारा बढ़ाई गई दर सरकार की सहमत है या नहीं हम आपके माध्यम से उत्तर प्रदेश के आलू ऐसोसिसान बड़ी है या सरकार कोल्ड स्टोर में आलू रखते समय जो वजन का किराया लिया जाता है लेकिन आलू के निकासी के समय 5 से 10 किलो आलू कम कर दिया जाता है जिसकी भरपाई कौन करेगा?किसान जब कोल्ड स्टोर में आलू बेचने जाता है तो उसे व्यापारी पर निर्भर किया जाता है व्यापारी किसान को पैसा दे या ना दे स्टोर मालिक से कोई मतलब नहीं दूसरा आलू खराब हो जाने पर किसान को कोल्ड स्टोर वाले पैसा नहीं देते हैं स्टोर मालिक हुआ व्यापारी साज गांठ कर किसान के आलू का वजन कम कर दिया जाता है कोल्ड स्टोर में आलू लगाते समय आलू का उसे समय के वजन से किराया लिया जाता है लेकिन निकासी के समय आलू की बोरी का वजन 5 किलो से लेकर 10 किलो तक काम कर दिया जाता है आखिर क्यों किसान के आलू की भरपाई कौन करेगा। बाराबंकी प्रशासन के साथ बैठकर समस्या का निराकरण नहीं हुआ कि भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक कोल्ड स्टोर के मनमानी नहीं चलने देगा

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
75

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap