Tranding
Thu, 15 May 2025 01:00 PM

सामाजिक-आर्थिक विषमता के आग में झुलस रहा है देश: राजबल्लभ

शोषित समाज दल ने अनुमंडल मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार

देश आज सामाजिक एवं आर्थिक विषमता के आग में झुलस रहा है। देश की 90 फ़ीसदी लोगों का जीवन में घोर आर्थिक संकट हैं, जिसके कारण जीवन यापन का संकट दिनोदिन गंभीर होते जा रहा है ।शोषित समाज दल के द्वारा जन समस्याओं को लेकर अनुमंडल मुख्यालय शेरघाटी में आयोजित एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोच राजबल्लभ सिंह ने उक्त बातें कहा। वही दल के प्रांतीय मंत्री रामविलास प्रसाद ने कहा कि शेरघाटी अनुमंडल सूबे का एक पिछड़ा हुआ अनुमंडल हैं। यह क्षेत्र रेल सुविधाओं से अछूता है,वहीं सिंचाई की सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हैं। धरना पर बैठे एक प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडलाधिकारी शेरघाटी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।धरना में शामिल प्रमुख लोगों में दल के प्रदेश संयुक्त मंत्री मुकेश प्रसाद अर्जक, अशोक कुमार, मानववादी विचारक वीरेंद्र कुमार अर्जक, श्याम बिहारी प्रसाद, अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रसिद्ध सिंह, अलख निरंजन आदि मौजूद थे धरना का संचालन अर्जक नेता ललन प्रसाद ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap