दरवाजे पर बैठी हुई एक नाबालिक को तीन युवकों ने किया गैंगरेप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक नाबालिक लड़की जो शाम के समयअपने दरवाजे पर बैठी हुई थी,गांव के ही तीन युवकों नेअंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर सरहे में लेजाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिक की मां ने थाने में गुहार लगाई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। दबंग गांव में पंचायती कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि देर श्याम नाबालिकअपने दरवाजे पर बैठी थी,उसके मां-बाप और भाई घर में नहीं थे, इस समय गांव के ही तीन युवक वहां पहुंचे,अंधेरे का फायदा उठाकर घर से उत्तर तरफ के सरेह में ले गए,यहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद नाबालिक वहां से भाग निकली, नाबालिक किसी तरह घर पहुंची, अपने परिजनों को अपने आपबीती सुनाई, लोकलाज के डर से परिजन उसे लेकर बेतिया में निजी क्लीनिक में इलाज कराया,इसके बाद पुलिस का दरवाजा खटखटाया,लेकिन दबंगों के आगे उसकी गुहार नहीं सुनी गई,इधर 2 दिनों से लगातार पंचायती कर दबंग मामले को रफा दफा करने में जुटे हुए हैं,किसी तरह पंचायती करके इस घटना का समाधान करना चाहते है।