Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:27 PM

गांधी जयंती पर विद्यालयों में हुआ शानदार कार्यक्रम।

हाजीपुर/महुआ (वैशाली) बिहार

महात्मा गांधी और आदर्श राजनेता व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।प्रखंड क्षेत्र के Gps चकमजाहिद उर्दू ,Uhs गौसपुर चकमजाहिद,NPS हिदायतपुर योगिस्थान,Ums मकसूदपुर ताज, Gms महुआ बालक,Gms महुआ कन्या,Ums फुलवरिया,Ums गोरीगामा,Ums कादिलपुर,Ums मुरादपुर,संत जोसफ स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई।इस मौके पर वर्ग 5 वीं से 10 वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे आठवां वर्ग के छात्रा सना फातमा प्रथम स्थान लाई संत जोसफ स्कूल के डायरेक्टर के हाथो सर्टिफिकेट से नवाजा गया।वहीं पंचम वर्ग के छात्र मोहम्मद तंजीम शाकिर ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तरह ड्रेस पहनकर नारा लगाया।महुआ के सभी विद्यालयों में गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।सभी शिक्षक और बच्चों के द्वारा पुष्प अर्पित करके गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामलगन भारती ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे।उन्होंने सभी धर्म के लोगों को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।उन्होंने लोगों से गांधी जी के मार्ग पर चलने की अपील की।शिक्षक मोहम्मद दिलशेर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे।उन्होंने देश की एकता और अखंडता को मजबूती दी।राजकीय मध्य विद्यालय महुआ कन्या में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर सैकड़ो छात्र/छात्रों स्वच्छता ही सेवा,स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का नारा के साथ प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को जागरूक किया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक रामलगन भारती,कुमार सरोज,सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार,ममता कुमारी,मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी एवं रीना कुमारी उपस्थित थी।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी,प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार शिक्षक शिव शंकर कुमार अनुपम कुमारी,मोहम्मद आशिक, अनवारूल हक, मोहम्मद परवेज सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap