शिक्षक दिवस के अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
रिपोर्ट= धनंजय शर्मा
सिकंदरपुर, बलिया, उत्तर प्रदेश।
सिकंदरपुर थाना अंतर्गत मालदा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी जमालपुर कठघरा बंशी बाजार बलिया में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल एवं पुष्पांचन के पश्चात प्रारंभ हुआ ।इस आयोजन में क्षेत्र के अवकाश प्राप्त प्रतिष्ठित एवं सम्मानित शिक्षक जगदीश राय एकसर , चंद्रशेखर सिंह कोदई, काशीनाथ राय लीलकर, जनार्दन सिंह चाड़ी, शिव बचन राम डूहाँ, मणि शंकर पांडेय बहुताचक उपाध्याय , एवं श्रीमती प्रमिला राय सिकंदरपुर आदि को विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह और गुड्डू सिंह ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित अतिथि शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यालय के अनुशासन एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक ,विद्यालय के प्रधानाचार्य ,शिक्षकों एवं छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त सम्मानित शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह और गुड्डू सिंह ने कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है वह समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक होता है अतः इसका सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य एवं नैतिक दायित्व है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्त ने उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी आदित्य कुमार पांडे एवं प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।