Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:01 AM
अपराध / Aug 06, 2023

आरपीएफ पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, चाकू, मोबाइल, एक बाइक और लोहे का कड़ा के साथ एक युवक को दबोचा।

रिपोर्ट: विनोदविरोधी

गया(बिहार)।

आरपीएफ थाना की पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, दो पीस चाकू, दो एंड्राइड मोबाइल, एक बाइक और लोहे का कड़ा के साथ एक युवक को पकड़ा गया। पकड़ाया गये युवक के पास रहे जप्त सामानों की अनुमानित मूल्य एक लाख 80 हजार रुपए का है। 

दरअसल गया रेलवे आरपीएफ पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन एरिया में गश्ती कर रही थी, इसी दौरान रात्रि में 11:00 बजे पीआरएस बिल्डिंग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक युवक को अपने बाइक पर संदेहास्पद अवस्था में देखा गया और उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद शक के आधार पर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, पिता नंदकिशोर प्रसाद ग्राम वभनदेव, थाना बाराचट्टी जिला गया बताया। जब उससे स्टेशन एरिया में आने का कारण पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और उसकी तलाशी लिया गया तो उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, 315 बोर का एक कारतूस, 2 मोबाइल और पिट्ठू बैग से 2 पीस चाकू, हाथ में पहनने वाला लोहे का कड़ा और एक बाइक बरामद किया गया। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस के द्वारा लिखित शिकायत प्रतिवेदन के साथ गिरफ्तार कर आरोपी एवं सभी जप्त सामान को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को अग्रसारित किया गया जहां कांड संख्या 224/23 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap