साइबर अपराधियों का 17.26 लाख हुआ होल्ड।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के बढ़ते मामलों के बीच साइबर थाना की टीम ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। साइबर थाना की टीम में राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर साइबर अपराधियों के द्वारा उड़ाए गए साइबर खाते से उड़ाए गए 17 लाख 26 हजार 600 को होल्ड कर दिया गया है।होल्ड किए गए राशि को वीडियो के खाते में पुनः आसानी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।साइबर थाना में इस वर्ष 37 मामले दर्ज हुए थे, इस माह पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, पुलिस के कार्रवाई के बाद दो साइबरअपराध के मामले में बढ़ रही है,साइबर अपराधी लोगों को झांसे में लेकर आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं,वरीय पुलिस उपाधीक्षक,गौतम शरणओमी ने संवाददाता को बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, इसके लिए लोगों में भी जागरूकता लाई जा रही है । उन्होंने आगे बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है,साइबर अपराधी प्रतिदिनअपने नया-नया तरीका बदल रहे हैं,ऐसे में जरा सी छूट से बैंक अकाउंट खाली कर हो जाती है साइबर ठग किसी न किसी बहाने ओटीपी नंबर पूछ बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं, ओटीपी नहीं बताना चाहिए।