सनराईज़ कोचिंग सेंटर एवं एम. ए. एकेडमी शिक्षण संस्थान ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95% लाने पर पूर्व छात्रा अर्शी फात्मा का भव्य स्वागत एवं इस्तकबाल किया गया।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
*सनराईज़ कोचिंग सेंटर की पूर्व छात्रा अर्शी फात्मा ने 10th क्लास में 95% अंक प्राप्त करके रचा कीर्तिमान*
गोरखपुर सनराईज़ कोचिंग सेंटर की पूर्व छात्रा नवल्स नेशनल एकेडमी बक्शीपुर की वर्तमान छात्रा अर्शी फात्मा ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड क्लास 10th में 95% अंक प्राप्त करके इतिहास रच दिया। साथ ही साथ अपना, अपने माता-पिता , अपने विद्यालय , अपने कोचिंग संस्थान और अपने सभी शिक्षकों का नाम रोशन किया। अर्शी फात्मा ने वार्ता करते हुए बोर्ड के तैयारी कर रहे सभी बच्चों के लिए बताया कि लगातार पढ़ाई और सही मार्गदर्शन मिलने से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं सनराईज़ कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एहसान अहमद ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि अर्शी फात्मा की कामयाबी ने संस्था के साथ-साथ पूरे समाज का नाम रोशन किया। किसी भी संस्था में पढ़ाई के लिए वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर माने नहीं रखता, सीमित संसाधन होने के बाद भी बच्चों को तराश कर निखारा जा सकता है। वरिष्ठ आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर डॉ. अमृतलाल सक्सेना, पूर्वांचल राज्य के पत्रकार सुनील मणि त्रिपाठी, पत्रकार मोहम्मद वाजिद और मोती महल के प्रोपराइटर मकसूद अली के साथ-साथ संस्था के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं सभी बच्चों ने अर्शी फात्मा को मुबारकबाद पेश करते हुए अपनी दुआओं से नवाज़ा। शिक्षक नसीम अशरफ फारूकी ने कुरान की तिलावत करके अर्शी फात्मा के भविष्य के लिए दुआएं की। अंत में डायरेक्ट मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और अपनी छात्रा अर्शी फात्मा की मेहनत और लगन को मुबारकबाद पेश करते हुए उसके डॉक्टर बनने के सपने को साकार होने की दुआयें और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हाज़ी जलालुद्दीन कादरी, सीमा परवीन, निदा फातिमा, सलमा खान, सूबिया खान, शमा खान, रहमत अली, इकरा रहमान, मोहम्मद फजल, मोहम्मद शरिब, शहजादी शिफा शकील, मोना, मोहम्मद अलज़ार, नजमा खातून और तराना आदि के साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।