Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:51 AM

संस्कृति और समरसता को दर्शाता चौक खिचड़ी मेला

मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल

नवनीत त्रिपाठी 

चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिले के नगर पंचायत चौक बाजार स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में लगने वाले विशाल खिचड़ी का मेला इस बार नए कलेवर में होने वाला है। जहां एक तरफ शासन-प्रशासन अपने स्तर से इस मेले को संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं मंदिर प्रशासन भी अपने स्तर से व्यवस्था को सुदृढ़ करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जबसे नगर पंचायत चौक का गठन हुआ है तभी से इस नगर पंचायत में विकास की आंधी आ गई है।सभी को आवास के साथ साथ गली मोहल्लों की सड़कें भी चाक चौबंद हो गयीं हैं। ऐसे सुंदर और आदर्श नगर पंचायत का यह खिचड़ी मेला अत्यंत ही विशालता और भव्यता को वर्ष 2025 में प्राप्त होने वाला है। प्राचीन काल से लगते आ रहे इस मेले में प्रदेश के विभिन्न कोनों से रंगकर्मी व नाट्यकर्मी विविध प्रकार के झूलों एवं विविध प्रकार के आकर्षक सामग्रियों के साथ मेले में आते हैं और श्रद्धालुओं का मनोरंजन करते हैं ।

चौक मेला धार्मिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक, आयुर्वेदिक तथा सामाजिक मान्यताओं के साथ-साथ क्षेत्र के व्यावसायिक स्तर को भी समृद्ध करता है। मेले को लेकर के लोगों में अत्यंत उत्साह रहता है। महराजगंज ही नहीं अपितु अन्य जनपद के संबंधित रिश्तेदार भी यहां पर आकर मेले का आनंद लेते हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी में खुशी का माहौल रहता है। जिसकी जितनी क्षमता है उतने में ही मेले का आनंद लेते है। भोर से ही खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगती है। भारी संख्या में भीड़ और मेले का रौनक भारतीय संस्कृति की समरसता को दर्शाता है। भारतीय मनीषियों की तपस्या तथा अपने विरासत को संजोए रखने का सार्थक परिणाम यह मेला है। निश्चित रूप से चौक बाजार का खिचड़ी मेला अपने आप में संस्कृति को जीवंत करने वाला है।

Karunakar Ram Tripathi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap