Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:52 AM
धार्मिक / Jun 28, 2023

पवित्र पर्व बकरईद की नमाज अदा करने हेतु बड़ी ईदगाह की हुई सफाई व रंग रोगन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी ईदगाह,बेतिया में पवित्र पर्व बकरईद की नमाज अदा करने हेतु पूरे क्षेत्र का साफ-सफाई,रंगरोगन,मजदूर को रखकर वृहद रूप से किया गया।इस बड़ी ईदगाह, कब्रिस्तान की साफ-सफाई रंग रोगन कराने में कमेटी के सदस्य,एजाजअहमद, मोनीरअहमद व अध्यक्ष, डॉक्टर गुलजारअहमद,इसमें सचिव,जुनैद मोनाजिर ने मिलकरअपने देखरेख में कराया,इसके साथ ही नमाजअदा करने के लिए माइक,साउंड बॉक्स,साज सज्जा के साथ अन्य आवश्यक सामानों कीआपूर्ति कराई गई,ताकि सही समय पर नमाजअदा करने,खुत्बा की आवाज,तकबीर,केरात साफ सुनने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।प्रत्येक वर्ष दो बार इस ईदगाह की सफाई नमाज अदा करने हेतु वृहद रूप से की जाती है,ताकि ईद,बकरईद की नमाज अदा करने में किसी तरह के कोई दुश्वारी नहीं हो।

बड़ी ईदगाह कमेटी केअध्यक्ष, सचिव,एवं सभी सदस्य बड़ी लगन व मेहनत के साथ इसकी साफ सफाई,रंग रोगन, सजावट,देखभाल में लगे रहते हैं।साथ ही इसकी कमी बेशी, निर्माण,इस में लगे फलदार पौधों को टेंडर करके बेचने, आय बढ़ाने के श्रोत के फिराक में लगे रहते हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
113

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap