प्रेमिका को भगाकर कोर्ट मैरिज करना प्रेमी को महंगा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
प्रेमिका को भगाकर कोर्ट मैरिज करना एक प्रेमी को महंगा पड़ा।प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घर पर जाकर जबरदस्त तोड़ फोड़ कर दरबाजे पर रखा ट्रैक्टर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया।लड़की पक्ष के लोगों ने इतना कहर बरपाया कि लड़का पक्ष के लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा,विरोध करने पर लड़की तथा पुत्रवधु को नलकट्टी का भय दिखाकर मारा पीटा तथा घर से बेघर कर दिया। मामले में लड़के की मां प्रतिमा देवी ने थाना में 12 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।कांड केअनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक,लाल बिहारी यादव ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष,अभय कुमार ने बताया कि डुमरी महनवा निवासी प्रतिमा देवी,पति,जितेंद्र सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रामाधार यादव, धर्मेन्द्र यादव,रमेश यादव,प्रमोद यादव,हृदया यादव,ओसीयर यादव,खेदन यादव,रामेश्वर यादव, भीखम यादव,तपसी यादव और अंगूर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने लगभग चार लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त किया है। पतोहू और बेटी के विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है। घटना के संबंध में,संवाददाता को पता चला है कि डुमरी के वार्ड नं 2 के एक 22 वर्षीय लड़की और एक लड़का ने भाग कर कोर्ट मेर्रिज कर लिया,जिसके कारण लड़की के परिजनों ने उसके घर जाकर जबरदस्त क्षति पहुंचाई।