फंदे से लटकता हुआ मिला एक महिला का शव, छाया मातमी सन्नाटा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक घर में लगे लोहे के पाइप से साड़ी बांधकर लटक जाने के कारण एक महिला की मृत्यु हो गई है,फंदा लगाकर महिलाओं के मारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,महिलाएं तो महिलाएं पुरुष भी इस तरह की घटना करने में पीछे नहीं है
थोड़ी-थोड़ी बातों को आपस विवाद बनाकर जीवन लीला समाप्त करने का प्रचलन इन दिनों बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।
इसी क्रम में,संवाददाता को पता चला है कि लोरिया के मठिया गांव में ज्ञानती देवी, उम्र 22 वर्ष,का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला। घटना दोपहर की बताई गई। लौरिया थानाअध्यक्ष,संतोष कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मृतका,ज्ञानती देवी मठिया वार्ड नंबर 5 निवासी, धर्मेंद्र राम की पत्नी बताई गई है,उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल पाएगा मृतिका पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल गांव की बताई गई है।जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मठिया गांव निवासी,शंभू राम ने संवाददाता को भी बताया कि गायन्ति देवी अपने दो बेटों गोलू कुमार,उम्र 3 वर्ष, हरिओम उम्र डेढ़ वर्ष के साथ घर में रहती थी,उसके पति पंजाब में मजदूरी करते हैं। अचानक को दो बच्चों की रोने कीआवाज सुनकर आसपास की महिलाएं उसके घर में गई तो देखा कि छड़ में लगे लोहे के पाइप में साड़ी के फंदे से ज्ञानती देवी का शव लटका हुआ है।ग्रामीण इसकी सूचना लोरिया पुलिस को दी,उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।