Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:12 AM
खेल / May 07, 2024

सनबीम स्कूल वरूणा मे दो दिवसीय दूसरी उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे बनारस ने विजेता एवं गाजीपुर ने उपविजेता ट्राफ़ी जीती।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। 

सनबीम स्कूल वरूणा मे दो दिवसीय दूसरी उत्तर प्रदेश स्टेट थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित की गयी,चैंपियनशिप का उद्घाटन सनबीम स्कूल ग्रुप के होनररी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने रिबन काट कर उद्घाटन किया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्रा, (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) प्रेसिडेंट (थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश) ने खिलड़ियो को मेडल,एवं विजेता, उपविजेता एवं बेस्ट टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया, प्रतियोगिता मे वाराणसी ने विजेता, ग़ाज़ीपुर ने उपविजेता एवं सनबीम स्कूल वरूणा ने बेस्ट टीम का खिताब जीता, प्रतियोगिता मे 15 जिलों के 282 प्लेयर्स एवं 25 आफिसियलस ने भाग लिया, इस मौके पर पर थाईबाक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन,सनबीम स्कूल ग्रुप के हानररी डायरेक्टर हर्ष मधोक,सनबीम स्कूल ग्रुप की डायरेक्टर अमृता बर्मन,सनबीम स्कूल वरूणा की प्रिंसिपल डॉ.अनुपमा मिश्रा,उत्तर प्रदेश टैनिकवायट एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी मनीषा रानी, नंदिता सिंह, रामलखन शास्त्री,शम्स तबरेज़ 'शम्पु,(सेक्रेटरी वराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन) संदीप गुप्ता (डायरेक्टर संदीप स्पोर्ट्स) डॉ.के.एन.मिश्रा (डायरेक्टर मैक्सवेल मल्टी स्पेसिलटीय हास्पिटल),फसाहत हुसैन' बाबू,(उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी),जया सिंह (प्रिंसिपल हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल) अज़हर खान (ग़ाज़ीपुर), सरताज अहमद (बहराइच), जयप्रकाश यादव,सद्दाम खान (ग़ाज़ीपुर) ,अरुण कुमार (प्रयागराज) राशिद अहमद,अमित श्रीवास्तव,किशन मिश्रा,सनोज (आयोध्या),अभिषेक सोनकर (रायबरेली) रमाशंकर विश्वकर्मा, शशिभूषण सिंह (ग़ाज़ीपुर), संतोष राय,मोहम्मद शादाब (कानपुर), अनूप पटेल (सोनभद्र),अभिषेक वर्मा (लखनऊ),शादाब खान (श्रावस्ती),आलोक मिश्रा (देवरिया),मुन्ना यादव, शिवा (बलिया),राजवीर प्रसाद (ग़ाज़ीपुर),आशीष (आयोध्या), अवधेश कांस्कर,आरिफ खान (आज़मगढ़),शिव शाही, कामिनी,खुशी,श्याम विकास,सहित थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
105

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap