Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:54 AM
राजनीति / Jul 24, 2023

मृतक को 50 लाख मुआवजा और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

जीएसटी अधिकारियों की संवेदनहीनता और क्रूरता के कारण जान गंवाने वाले ट्रॅक चालक बलबीर सिंह की मौत के मामले में आज समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम 6 रितुप्रिया जी को देते हुए दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग करी।सपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता व व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विरोध स्वरूप शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही की मांग करी।मानवता को ताक पर रखकर व्यापारियों और उनके स्टाफ़ को प्रताड़ित करना सरकार और अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य हो गया है कैसे भी करके सारे छोटे और मध्यम व्यापारियों की पूँजी को ख़त्म करना एक मात्र उद्देश्य हो गया है।अधिकारी ड्राइवर को किस धारा के तहत कैसे रोक सकते हैं।और कागज़ सही और पूरे होने पर भी ट्रक पकड़ना कहां से सही है।इस तरह का उत्पीड़न जीएसटी और जांचों के नाम पर आए दिन व्यापारी समाज झेलता है। एसआईबी और जांच के नाम पर गुंडई और तानाशाही होती है।

ज्ञापन में मांग की गई की मृतक बलबीर सिंह के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों पर कठोरतम विभागीय कार्यवाही हो।साथ ही आगे से किसी व्यापारी या उससे जुड़े ड्राइवर,कर्मचारी से ऐसा व्यवहार न हो और न ही उनका उत्पीड़न हो,इस बात का भी निर्देश दिया जाए।अभिमन्यु गुप्ता,नंदलाल जायसवाल,विवेक श्रीवास्तव दीपू, मो साकिफ कुरैशी,राजेंद्र जायसवाल,अनुराग जायसवाल,आशीष यादव आदि थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap