Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:25 AM

बेतिया के सदर डीसीएलआर सादिक अख्तर हुए निलंबित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया सदर डीसीएलआर सादिकअख्तर को सरकार ने निलंबित कर दिया है।राज्यपाल केआदेश से अवर सचिव,उमेश प्रसाद कीओर से जारी पत्र में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया अवर सचिव के पत्र में कहा गया है कि अख्तर विभागीय कार्यों में शिथिलता बरत रहे थे।सरकार एवं विभाग की ओर बार बार निर्देश दिए जाने के बाद भी इनके कार्यकलापों में कोई सुधार नहीं हो रहा था, दाखिल खारिज केअपील वादों के निलंबित रखते थे, तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता के ऑफिशियल लॉगिंग का उपयोग नहीं कर,अपनी निजी लॉगिंग से वाद दायर करते थे।उपरोक्तआरोपों की अनुशंसा, राजस्व भूमि सुधार की ओर पूर्व में की गई थी, जिसके आलोक में अख्तर को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,निलंबनअवधि में इनका कार्यालय, मुजफ्फरपुर केआयुक्त कार्यालय रहेगा।

India khabar
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap