Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:43 AM
राजनीति / Jul 12, 2024

उत्तर प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे मोती सिंह मौजूदा समय के हालात पर बहुत नाराज दिख रहे हैं।

पट्टी, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे मोती सिंह मौजूदा समय के हालात पर बहुत नाराज दिख रहे हैं।

बीजेपी की पट्टी विधानसभा में मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया था जिसमें मोती सिंह ने सरकार के कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए..

पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा की मुझे यह कहने में ये संकोच भी नहीं है की मेरे राजनीतिक जीवन के 42 सालों में मैने तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे...न देख सकते थे वो अकल्पनीय है..." जिलों में बिजली थाने खुल गए एक बल्ब हमने घर में जायदा जला लिया तुरंत बिजली थाने वाले पहुँच जा रहे है मुकदमा लिखा दुगा क्या हम अपराधी है कार्यवाही कर दे रहे है 

पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर मोती सिंह ने अपनी पार्टी की सरकार में अफसरों की कार्यशैली पर जमकर आरोप लगाए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap