समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर किया रक्तदान।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सनराईज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी, साहित्यकार, महान रक्तदाता मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने जीवन का दसवां रक्तदान किया।
मोहम्मद आकिब अंसारी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा दान रक्तदान है, रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट ब्लड में 200 एमएल आरबीसी, 100 एमएल एडिटिव सॉल्यूशन और 30 एमएल प्लाज्मा होता है. एक यूनिट ब्लड से एक यूनिट पैक्ड रेड ब्लड, एक यूनिट प्लाज्मा और एक यूनिट प्लेटलेट्स बनाया जाता है. इसीलिए रक्तदान को महादान का नाम दिया गया है, क्योंकि एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है, जो दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है। रक्तदान करने से जब किसी का जीवन बचता है उसे समय जो खुशी मिलती है उसको बयान नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर गोरखपुर शहर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, भजन सम्राट पंडित नंदू मिश्रा, धरा धाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ एहसान अहमद, वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी, शांति सद्भावना समिति के सदस्य आदिल अमीन, रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी आदि लोगों ने सराहना करते हुए मुबारकबाद पेश किया।