Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:42 AM

बिहार दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए आयोजित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

चुनावी साल में राज्य सरकार तीन दिनों का बिहार दिवस महोत्सव के रूप में विभिन्न जगहों पर प्रत्येक जिले के जिला सभागार में कार्यक्रम मना रही है।इसमें बॉलीवुड सिंगरअभिजीत भट्टाचार्य से लेकर सलमानअली,चर्चित हास्य कलाकार,सुगंधा मिश्रा,हास्य कवि,पद्मश्री,सुरेंद्र शर्मा तक का कार्यक्रम होगा।यह समारोह 22 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा।शिक्षा विभाग की ओर से बिहार दिवस कार्यक्रम काआयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह राज्य के प्रमुख शहर पटना में भीआयोजित हो रहा है,जिसमें गांधी मैदान,श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल,रवींद्र भवन प्रमुख स्थल शामिल हैं, गांधी मैदान में बिहार सरकार के सभी 44 विभागों कीओर से स्टॉल लगाए गए हैं,कुल 60 स्टॉल होंगे।22 से 26 मार्च तक गांधी मैदान में सभी विभागों की प्रदर्शनी मौजूद रहेगी।समारोह की समाप्ति के दो दिन बाद तक विभागों के स्टॉल रहेंग।पटना केअलावा, सभी जिला के डीएमअपने अपने स्तर से जिला में बिहार दिवस का आयोजन किए हैं।राज्य सरकार द्वारा "उन्नत बिहार,विकसित बिहार" की थीम पर यह आयोजित होगा।इस कार्यक्रम में बिहार की सांस्कृतिक विरासत, कला, संगीत,विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। जो 1912में बंगाल विभाजन के बाद बिहार केअस्तित्व मेंआने का प्रतीक है।डीएम, दिनेश राय ने संवाददाता को बताया कि बिहार दिवस कार्यक्रम में लोगों की सुरक्षा सुविधा के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।बिहार दिवस के सभी समारोह मेंआम लोगों के लिए प्रवेश निशुल्क है। जिसमेंअधिक सेअधिक संख्या में लोग शामिल होकर समारोह काआनंद ले सकते हैं।बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,गांधी मैदान में बने मुख्य मंच पर करेंगे।श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय संगीत,सूफी गायन और लोक नृत्य का मंचन होगा,जबकि रवींद्र भवन में ध्रुपद गायन, मुशायरा और कवि सम्मेलन काआयोजन होगा।इस कार्यक्रम में देशभर के प्रख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी शिरकत ओकरेंगे। जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी इस कार्यक्रम कोआयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने के लिए के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।

जिला अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम में सभी स्तर के लोग शामिल हो रहे हैं, साथी कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस 22 मार्च से 24 मार्च तक मनाया जा रहा है।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap