पुलिस छापेमारी अभियान में 57अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ,भेजा गया जेल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुलिस छापेमारीअभियान में, 24घंटे केअंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 57अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिसअधीक्षक के कार्यालय से प्राप्त जानकारी केअनुसार इस अभियान में उत्पादअधिनियम के तहत14 लोगों को हिरासत में लिया गया, साथ ही बड़ी मात्रा में 814.02 लीटरअवैध शराब जप्त की गई,इसकेअलावा पुलिस ने आजमानतीय वारंट के तहत 33 लोगों को गिरफ्तार किया,जिनमें 24 वारंटी के मामले शामिल थे। पुलिस के चलाएगा वाहन चेकिंगअभियान में 2 लाख 24हजार का जुर्माना वसूला गया,इस दौरान पांच वाहनों को जप्त किया गया,जिनमें एक पिकअप,3 बाईक और एक साइकिल शामिल है।