Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:31 AM
अपराध / Sep 28, 2023

बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े,पांच हुए गंभीर जख्मी।

शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय मनवापुल थाना क्षेत्र के छोटा छावनी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

घायलों में प्रथम पक्ष के सभापति यादव,उम्र 35 वर्ष और दूसरे पक्ष के छट्ठू यादव उम्र 47 वर्ष,पुत्र संतोष यादव, उनकी पत्नी मीना देवी उम्र 35 वर्ष वंशी यादव के 25 वर्षीय पुत्र,रामबाबू यादव एवं निलेश यादव 28 वर्ष शामिल है।

परिजनों ने सभी को इलाज के लिए जीएमसी बेतिया में भर्ती कर दिया है,इलाज कर रहे हैं चिकित्सकों ने संवाददाता को बताया कि सभापति यादव के सिर पर धारदार हथियार से गंभीर जख्म लगा है,जबकि रामबाबू यादव के पीठ पर, संतोष यादव और उनकी पत्नी,मीना देवी को सर पर चोट लगी है,जिसमें सभापति यादव की स्थिति नाजुक है।

घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि सभापति यादव अपनी तीन बच्चों को लेकर मेंहदियाबारी स्थित संत माइकल स्कूल से स्कूल छोड़ने गए थे,वापस लौट के दौरान संतोष के परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए, जबकि संतोष पुत्र ओम यादव ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर सभापति यादव के पुत्र गुड्डू यादव से विवाद हुआ था,विवाद पंचायत में सुलझ गया था। गोठा पर मवेशी बांध, खिलाकर जब मैं वापस आ रहा था तो शिव यादव, सीताराम यादव,सभापति यादव,मुरली यादव,अंकित यादव,दीपू यादव सहित अन्य ने घेर लिया,परिजन जब बचाने आए तो सभी लोगों ने धारदार हथियार,चाकू,लाठी डंडा से वार कर जख्मी कर दिया। अस्पतालओपी थाना प्रभारी,श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap