Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:36 AM
शिक्षा / Apr 16, 2023

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षको ने दस्तक दी मन्त्री के आवास पर

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कानपुर, विशिष्टि बी०टी०सी० शिक्षक (वे०) एसोसिएशन उ०प्र० के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में दो दर्जन शिक्षक प्रदेश के लाखो शिक्षक कर्मचारियों के परिवार की वृद्धावस्थ की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुरानी पेंशन के लिय मेमोरेण्डम केन्द्र सरकार के अनुरूप जारी करने के लिये कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान के घर पर पहुँचे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कैबिनेट मन्त्री को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार के द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है। चूँकि प्रदेश सरकार पेंशन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की नीति का अनुशरण करती रही है। इसलिये उ0प्र0 सरकार को इस सम्बन्ध में मेमोरेण्डम जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। अतः प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये उक्त मेमोरेण्डम के समान प्रदेश सरकार द्वारा भी पेंशन संशोधन मेमोरेण्डम जारी करने से प्रदेश के लाखो शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वृद्धावस्था में संजीवनी प्राप्त होगी जिससे उनकी दयनीय दशा समाप्त हो जायेगी और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे। मन्त्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की यह मांग प्रदेश सरकार के सम्मुख रखेंगे क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति का अनुसरण करना होगा इसलिये इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस अवसर पर अभय मिश्र, डॉ० आशीष दीक्षित, डॉ० रामकुमार त्रिपाठी, मलय गुप्ता, विवेक कुमार सचान, रवि मिश्रा, देवेन्द्र साहू, अरूण झाँ, अनुराग पाण्डेय, पूजा बाजपेई, उमा तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, मनन कुमार इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपलब्ध रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap