प्राथमिक और मध्य विद्यालय की अवकाश तालिका में संशोधन की मांग।
जफर अहमद की रिपोर्ट
मधेपुरा/ बिहार
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश तालिका में समरुपता लाने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने सांकेतिक अवकाश तालिका जारी किया है जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां नजर आ रही है!
ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन बिहार के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य मंजर आलम ने बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, पटना के ज्ञापांक-1996 दिनांक-23/12/2022 के द्वारा निर्गत राजकीय/राजकीयकृत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिए वर्ष-2023 की सांकेतिक अवकाश तालिका में उर्दू माध्यम विद्यालयों के लिए अवकाश को स्पष्ट रूप से इंगित नहीं किया गया है जबकि हमेशा विद्यालय अवकाश तालिका में हिंदी और उर्दू विद्यालय की अलग अलग छुट्टियों का जिक्र होता था! जिसके कारण उर्दू विद्यालय में छुट्टी के संबंध में संशय की स्थिति बनी हुई है! कई छुट्टियां रविवार को होने के कारण तालिका में नहीं हैं जबकि उर्दू विद्यालय रविवार को खुली रहती है, इस स्थिति में उन विद्यालयों को छुट्टी से वंचित करना बिल्कुल सही नहीं है! आवश्यकता है कि उर्दू माध्यम विद्यालय के संबंध में शिक्षा विभाग, बिहार स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश जारी करे! उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य स्तर से सुधार की जरूरत है और जिला स्तर से भी अवकाश तालिका शीध्र जारी करने की मांग की!