सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री व समाज सेवी।
बखिरा , संतकबीरनगर ।
बखिरा के ढोढया फीडर व सहजनवां क्षेत्र में एक माह से लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही हैं। सहजनवा क्षेत्र के पूर्व मंत्री जीएम सिंह व नपं बखिरा के पूर्व प्रधान व समाजसेवी मंगल सिह शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल निजात दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अफसरों को निर्देशित कर आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया। बखिरा नगर पंचायत व सहजनवां क्षेत्र में गत एक माह से विद्युत व्यवस्था लचर हो गई है। इसे लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। गर्मी से लोग परेशान हैं। इसे लेकर उपभोक्ताओ में आक्रोश है। दोनो लोगों ने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुधार कराने की मांग की। मुख्यमंत्री से कहा कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बद से बदतर हो गई है। मामले में कई बार विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।