Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:43 AM

पुलिस छपेमारी अभियान में 3.576 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला सहित चार तस्कर हुए गिरफ्तार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

पुलिस छापेमारी के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र से 3.57 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर समय चार लोगों की गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर स्वर्ग जो सुमन के निर्देश पर चलाए गए अभियान कितने दिए कार्रवाई की गई है सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप में संवाददाता को बताया के मझौलिया और चनपटिया पुलिस ने यह सफलता हासिल की है मंदरिया थाना पुलिस ने रात वहां जांच अभियान के दौरान एक किलो और 30 ग्राम चरस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की पुलिस ने चीनी मिल के समीप वहां जाकर दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो साल दिलदार व्यक्तियों को रोग का तलाशी के दौरान चरण और चोरी की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर,BR31AH 9518 बरामद की गई। 

पकड़ा जाए व्यक्ति की पहचान बंगाल के जलपाई घोड़ी जिले ke राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फटा पोखर गांव निवासी राहुल ग्वाल और टिंकू ग्वाल के रूप में की गई है। रात्रि चल पटिया थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मगध पदार्थ लेकर कटोरिया चौक से लोरिया के तरफ जा रहा है, कथलिया चौक पर लोरिया रोड जाने वाली सड़क पर पुलिस ने घेराबंदी करके चरस तस्कर एक महिला को गिरफ्तार किया।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap