Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:03 AM
धार्मिक / Mar 07, 2023

बसंतोत्सव सह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

 जीरे की सक्रिय साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं मैं साहित्य संस्थान संस्कार भारती अनुराग एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा संयुक्त रूप से जनता सिनेमा हॉल बेतिया में बसंत उत्सव होली मिलन समारोह का शानदारअआयोजन किया गया। मंचासीनअतिथि,अनुराग के संरक्षक,पंडित चतुर्भुज मिश्र,

अ.भा.साहित्य परिषद के संरक्षक व्रतराज,दूबे 'विकल',संस्कार भारती के प्रांत मंत्री डॉ.दिवाकर राय व जिला संरक्षक,उत्तम मोटानी,चम्पारन साहित्य संस्थान के प्रवक्ता,डॉ.जगमोहन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विषय प्रवेश व स्वागत भाषण अ.भा.सा.परिषद के महामंत्री पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा,संचालन,डॉ. जगमोहन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुरेन्द्र कुमार राम ने किया।इसअवसर पर संस्कार भारती की पत्रिका चम्पारण्य, व्रतराज दूबे 'विकल' की गीतायन एवं रामानंद शर्मा की 'समाज मेरी नजर में' पुस्तक का उपस्थित अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।म्यूजिकल बैंड के कलाकार व सिंगर,असलम चिश्ती,डॉ. सत्यम मिश्रा,अनिल शर्मा, हरिशंकर मिश्र,डॉ.कामेश्वर कुमार,खुशबू मिश्रा,शांता मिश्रा, लक्ष्मी ठाकुर ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। वहीं कवि-शायरों में अखिलेश्वर मिश्र,प्रो.कमरुज्जमां कमर,अरुण गोपाल,आभास झा 'युवा',जयकिशोर जय,निखिल चन्द्र पाण्डेय,अवधेश कुमार वर्मा, ललन पाण्डेय लहरी,अख्तर हुसैन अख्तर,श्याम कुमार,चन्द्रिका राम,रजनीश मिश्र,शालिनी रंजन, प्रशांत सौरभ,नवल प्रसाद, अनमोल रत्न,बीरबल कुमार मौर्य ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियाॅं बटोरी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap