Tranding
Sat, 13 Dec 2025 08:15 PM

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, दिया फर्जी वीजा,मुकदमा दर्ज।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है,इस क्रम में संवाददाता को पता चला है कि धोखाधड़ी करके फर्जी वीजा भेज कर आठ लोगों को फंसाया गया है। इस मामले में यू पी पुलिस ने बिहार के एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है।रामपुर हीरामन गांव के बशीरअहमद ने पुलिस को बताया कि बिहार के बेतिया पश्चिमी चंपारण निवासी, सिद्धार्थ कुमार ने तुर्की देश भेजने के नाम पर आठ लोगों से 60-60 हजार रुपया का ठगी किया है। इतना ही नहीं इन लोगों को फर्जी वीजा भेज कर फसाने का काम किया है।

इन दिनों नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक गिरोह कम कर रहा है, जो भोले भाले,गरीब तबका के लोगों को जमीन जायदाद, सोना चांदी,गिरवी रखावा, बेचवाकर पैसा ठगने का काम किया जा रहा है,इसका एक बहुत बड़ा रैकेट बिहार में भी जबरदस्त सक्रिय है,इसके साथ सैकड़ो की संख्या में दलाल गांव-गांव घूम कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद भी इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है, और ना ही इन दलालों को पकड़ने में सक्षम हो रही है, जिसे गरीब जनता विदेश में नौकरी करने के नाम पर ठगे जा रहे हैं,अगर इस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा नियंत्रित नहीं किया गया तो निकट भविष्य में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी,औरअपनी जमीन ज्यादा,गहना से भी हाथ धोना पड़ेगा,साथ में नौकरी भी नहीं मिलेगी। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस धंधा में संलिप्त लोगों के इस कारोबार को फलने फूलने से रोका जाए,ताकि गरीब, अनपढ़ जनता ठगी का शिकार नहीं हो सकें।

Karunakar Ram Tripathi
110

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap