नगर पंचायत चौक में स्वच्छता के नाम पर खर्च हो रहे प्रति माह चालीस लाख लेकिन गंदगी से पटा निकाय
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक में प्रति माह लाखों रुपए सफाई कर्मचारियों व नायकों तथा शौचालय व चूने के नाम पर प्रति माह राजवित्त योजना के अंतर्गत चालीस लाख रुपए आहरित तो कर लिए जा रहे हैं लेकिन नगर निकाय के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसे लेकर निकाय के वासियों ने संबंधित लोगों की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
नगर पंचायत चौक के मनोज शर्मा, बालकिशुन, रविन्द्र कुमार, मुन्ना, दुर्गेश, नीरज, अजय,राम निवास, इंद्रेश यादव, पप्पू साहनी आदि सैकडों लोगों ने बताया कि निकाय में स्वच्छता के नाम पर प्रति माह लाखों रुपए अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व एक आउट सोर्सिंग कर्मचारी के मिलीभगत से लाखों रुपए की फर्जी बिल बाउचर लगाकर खर्च कर लिया जा रहा है लेकिन निकाय से गंदगी, बदबू,व समस्या हटने का नाम नहीं ले रहा है ।निकाय के लोगों ने बताया कि ठेकी चौराहे से धर्मपुर मार्ग,बरगदही बसंतनाथ मार्ग,पावर हाउस के बगल से होकर जाने वाली चैनपुर रजवाहा मार्ग,फारेस्ट रोड मार्ग,धर्मपुर से महेशपुर मार्ग पर राह चलना कठिन है इन मार्गो पर गंदगी इतनी फैली हुई है कि यहां से होकर गुजरने के लिए लोगों को नाक बंद करके आना जाना पड़ता है ।लोगों ने बताया कि इसी तरह वार्ड संख्या तेरह महंत अबैद्यनाथ नगर में एक पोखरी कूड़े व गंदगी से पटा हुआ है अनेक बार लिखित शिकायत भी की गयी लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहींकी जा रही है ।इसी तरह नगर पंचायत की नालियां जाम पड़ी हुई हैं लेकिन निकाय कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है ।इस संबंध में वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार ने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है ।